Posts

Showing posts from December, 2019

भारतीय संगीत का इतिहास

संगीत कला की उत्पत्ति कब और कैसे हुई? इस विषय पर विद्वानों के विभिन्न मत है जिनमें से कुछ का उल्लेख इस प्रकार है:- १:-संगीत की उत्पत्ति आरंभ में वेदों के निर्माता ब्रह्मा जी द्वारा हुई । ब्रह्मा जी ने यह कला शिव जी को दी और शिव जी के द्वारा देवी सरस्वती से प्राप्त हुई। सरस्वती जी को इसीलिए वीणा पुस्तक धारिणी कहकर संगीत और साहित्य की देवी माना गया है। सरस्वती जी से संगीत कला का ज्ञान नारद जी को प्राप्त हुआ, नारद जी ने स्वर्ग के गंधर्व, किन्नर एम अप्सराओं को संगीत शिक्षा दी। वहां से ही भरत, नारद और हनुमान आदि ऋषि संगीत कला में पारंगत होकर भूलोक पर संगीत कला के प्राचाराथ अवतीर्ण हुए। २ :- एक ग्रंथ कार के मतानुसार, नारद जी ने अनेक वर्षों तक योग साधना की तब महादेव जी ने उन पर प्रसन्न होकर संगीत कला प्रदान की। पार्वती जी की शयन मुद्रा को देखकर शिवजी ने उनके अंग-प्रत्यय अंगों के आधार पर रूद्र वीणा बनाई और अपने पांचों मुखों से, पांच रागों की उत्पत्ति की। तत्पश्चात छपारा के पार्वती जी के श्री मुख से उत्पन्न हुआ। शिवजी के पूर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण और आकाशोनंमुख से क्रमशः भैरव, हिं...